शिरोमणि अकाली दल बादल के प्रधान और पंजाब के पूर्व उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल की पत्नी व पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल को पीजीआई (अस्पताल) में भर्ती करवाया गया है। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। पीजीआई में भर्ती करवाने से पहले हरसिमरत कौर बादल का कोरोना टेस्ट करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्हें इमरजेंसी वार्ड में आइसोलेशन में रखा गया है।
बता दे कि अभी एक-दो पहले ही पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खटर और हरसिमरत कौर बादल पर अपना गुस्सा निकाला था। दूसरे शब्दों में यह भी कहा जा सकता है कि कैप्टन ने खुुुब डांट लगाई थी। डांट लगाई वाला वीडियो।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की बहू और अकाली दल के मुखिया सुखबीर बादल की पत्नी हरसिमरत कौर बादल केंद्र की मोदी सरकार में केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण उद्योग मंत्री थीं। उन्होंने कृषि कानूनों के विरोध में मोदी सरकार से इस्तीफा दे दिया था।