spot_img
HomeBreakingजालंधर कैंट की पाँच अवैध कालोनियों पर चलाई गई डिचमशीन।

जालंधर कैंट की पाँच अवैध कालोनियों पर चलाई गई डिचमशीन।

spot_img
spot_img

नगर निगम जालंधर  के बिल्डिंग विभाग ने आज जालन्धर कैंट हल्के मेें खुसरोपुर, सुभाना तथा 66 फुटी रोड पर बन रही तीन और अवैध कालोनियों पर चलाई डिचमशीन। यहां तीनों कालोनियों को प्राप्टी डीलर ने सीवरेज तथा पानी के अवैध कनैक्शन भी लगाऐ थे।                         

बिल्डिंग विभाग  की नालायकी यह है कि विभाग के किसी भी अधिकारी द्वारा अवैध कालोनियों में पानी तथा सीवरेज के कनैक्शनों के खिलाफ कोई मुहिम नहीं चलाई गई जबकि कालोनी में प्लाट बिकने भी शुरू हो गए। बिल्डिंग विभाग कुंभकर्ण की नींद सेे उठा ही नहीं। इन तीनों कालोनियों में भी 100 से ज्यादा पानी और सीवरेज के अवैध कनैक्शन लिए गए हैं। गांव सुभाना तथा 66 फुटी रोड पर बन रही अवैध कालोनी में कई जगह बिना नक्शा पास करवाए रिहायशी कंस्ट्रक्शन भी की जा रही थी। यह कारवाई बिल्डिंग विभाग के MTP  परमपाल सिंह के दिशा-निर्देश पर इंस्पैक्टर निर्मलजीत वर्मा द्वारा की गई है।

 

- Advertisement -

Latest News

देश

दिल्ली

बॉलीवुड

बिज़नेस

हेल्थ

ज्योतिष

खेल