spot_img
HomeBreakingजालंधर कैंट में अवैध कालोनियों और इमारतों पर चली डिच मशीन।

जालंधर कैंट में अवैध कालोनियों और इमारतों पर चली डिच मशीन।

spot_img
spot_img

जालंधर  नगर निगम के कमिश्नर करनेश शर्मा, ज्वाइंट कमिश्नर हरचरन सिंह के दिशा-निर्देश पर तुरंत कार्यवाही करते हुए MTP परमपाल सिंह ने जालंधर के हल्का कैंट में तीन अवैध कालोनियों और आठ अवैध बिल्डिंग पर डिच मशीन चला दी।  करीब चार घंटे चली कार्रवाई के बाद MTP परमपाल सिंह का कहना हैं कि अभी मेरे निशाने पर और भी अवैध कालोनियां और अवैध निर्माण है।

अवैध कालोनियों और अवैध निर्माण पर कार्रवाई करने गई, टीम में एटीपी विकास दुआ, रविदर कुमार, बिल्डिंग इंस्पेक्टर पूजा मान, दिनेश जोशी व अरुण खन्ना शामिल हुए थे। ग्रीन वुड एवेन्यू के पास कालोनी, किगरा में गिल कालोनी के पास और जमशेर रोड पर एक कालोनी पर कार्रवाई की गई। वहीं सुभाना के आसपास के इलाके में सात दुकानें गिराई गई हैं। इसके अलावा जमशेर में रेलवे ट्रैक के पास मजदूरों के लिए बनाया जा रहा एक क्वार्टर भी गिराया गया है।

- Advertisement -

Latest News

देश

दिल्ली

बॉलीवुड

बिज़नेस

हेल्थ

ज्योतिष

खेल