जिला जालंधर शहरी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष बलराज ठाकुर एवं कार्यकारी अध्यक्ष निर्मल सिंह निम्मा ने जालंधर कैंट और जालंधर सेंट्रल हलके के ब्लाक प्रधान और पार्षदों के साथ कांग्रेस भवन में बैठक करके 31 मार्च तक टीमें बनाने के निर्देश दिए हैं। बलराज ठाकुर ने कहा कि सभी पार्षद और ब्लाक प्रधान आपस में तालमेल बनाकर टीमों का गठन करें ताकि आगामी नगर निगम चुनाव से पहले बूथ स्तर तक टीमों को मजबूत किया जा सके। बैठक में मेयर जगदीश राज राजा भी जालंधर सेंट्रल से बतौर पार्षद शामिल हुए।
बैठक में जालंधर कैंट हलके से ब्लाक प्रधान दिनेश शर्मा को लेकर भी चर्चा रही कि वह चुनाव दौरान पूरी तरह से सक्रिय नहीं रहे और पार्षदों से उनका तालमेल नहीं रहा। इस मौके पर राजविदर सिंह समरा, पार्षद सरबजीत कौर, मनमोहन सिंह, मिटू जुनेजा, प्रभु दयाल भगत, अमरीक बागड़ी, हरशरण कौर, पवन कुमार, प्रेमनाथ दकोहा, राजेश जिदल, पार्षद जगदीश कुमार गग, जगजीत सिंह जीता, मनमोहन सिंह राजू, विपन कुमार, गुरविदर पाल सिंह बंटी नीलकंठ, शमशेर सिंह खैहरा, मनदीप जस्सल, गुरनाम सिंह मुल्तानी, मोहिदर सिंह गुल्लू, डॉ. जसलीन सेठी, मनोज मनु मौजूद रहे।