spot_img
HomeBreakingपुलिस प्रशासन भी ब्लैकमेलर RTI एक्टिविस्ट सिमरनजीत के साथ मिल गया है...

पुलिस प्रशासन भी ब्लैकमेलर RTI एक्टिविस्ट सिमरनजीत के साथ मिल गया है :- मेज़र सिंह

spot_img
spot_img

सीनियर  कांग्रेसी नेता एवं पंजाब खादी बोर्ड के डायरेक्टर मेज़र सिंह ने आज फिर पुलिस थाना बारादारी के समकक्ष धरना लगाया, मेज़र सिंह का आरोप है कि पंजाब पुलिस के एसीपी विमलकांत जानबूझकर RTI एक्टिविस्ट सिमरनजीत सिंह को गिरफ्तार नहीं कर रहे हैं, साथ ही जालंधर में हमारी कांग्रेस पार्टी के वोट बैंक का भी भारी नुकसान कर रहे है। मेजर सिंह और कांग्रेसी नेताओं ने आरटीआई एक्टिविस्ट को गिरफ्तार करने की मांग की है। मेजर सिंह ने कहा है कि सिमरनजीत सिंह को पुलिस संरक्षण दे रही है। मेेेज़र सिंह अनुसार पुलिस के कई ख़ुफ़िया राज़ RTI सिमरनजीत सिंह के पास हो सकतें है। शायद इसीलिए पुलिस सिमरनजीत को गिरफ्तार करने से डरती है।

बता दे कि  कुछ दिन पहले RTI एक्टिविस्ट सिमरनजीत सिंह तथा सीनियर कांग्रेसी नेता मेज़र सिंह (पंजाब खादी बोर्ड) के डायरेक्टर के बीच पुडा ग्राउंड में झगड़ा हुआ था। मेज़र सिंह ने सिमरनजीत पर आरोप लगाया था कि सिमरनजीत मेरे और मेरे साथियों को प्राॅपर्टी कारोबार में RTI डालकर ब्लैक मेल करता है। इस संबंधित पुलिस थाना बारादारी में पर्चा दर्ज भी कराया गया था।

- Advertisement -

Latest News

देश

दिल्ली

बॉलीवुड

बिज़नेस

हेल्थ

ज्योतिष

खेल