पंजाब भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम ने 2022 का विधानसभा चुनाव अपने दम पर लड़ने का दावा किया है। उन्होंने कहा कि देश में भाजपा के पक्ष में माहौल है, बिहार और अन्य राज्यों में हुए उपचुनाव में मिली जीत इसका उदाहरण है। इसके लिए जल्द ही संगठन को मजबूत आधार देने के लिए बैठक कर रणनीति बनाई जाएगी।
भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम का कहना है कि शिरोमणि अकाली दल से नाता टूटने के बाद भाजपा का लक्ष्य अब अपने दम पर पंजाब में चुनाव लड़ने का है। इस वजह से भाजपा संगठन विस्तार पर लगातार काम भी कर रही है।
बता दे कि दीपावली से एक दिन पहले ही पिछले तीन महीनों से खाली पड़ी पंजाब प्रभारी की सीट पर राज्यसभा सांसद दुष्यंत कुमार गौतम की ताजपोशी की गई है।