spot_img
HomeBreakingअंजलि भगत कोंसलर का एडहॉक कमेटियों से इस्तीफा।

अंजलि भगत कोंसलर का एडहॉक कमेटियों से इस्तीफा।

spot_img
spot_img

जालंधर कोर्पोरेशन  की वार्ड नंबर 65 से कांग्रेस पार्टी की कोंसलर अंजलि भगत ने प्रॉपर्टी टैक्स एडहॉक कमेटी और लैंडस्केप एंड ब्यूटीफिकेशन एडहॉक कमेटी के पदों से आज इस्तीफा दे दिया है। उन्होने अपना इस्तीफा मेयर को सौंपते हुए कहा कि जब कोई बैठक ही नहीं करनी और न ही कोई शहर का सुधार करना है तो इन कमेटियों को बनाने का क्या मतलब है। मेेेरे विचार से यह कमेटीयां सिर्फ़ नाम की है, काम की नहीं। इसलिए कमेटीयोंं को भंग ही कर देना चाहिए। कोंसलर अंजिल भगत के अनुसार उन्होने कई बार प्राप्टी टैक्स तथा लैंडस्केप एंड ब्यूटीफिकेशन मामलों में कमेटी को बैठक करने के लिए कहा मगर कोई भी इस काम के लिए तैयार नहीं होता।

बता दे कि  अंजलि भगत कोंसलर कांग्रेस पार्टी की सीनियर नेता है,  वह दो बार कोंसलर और उन्के पति राकेश गनू भी एक बार कोंसलर का चुनाव जीत चुके है। अंजलि भगत और उन्के पति राकेश गनू पूर्व कोंसलर की नाराजगी आनें वाले समय में कांग्रेस पार्टी को भारी पड़ सकती है।

 

- Advertisement -

Latest News

देश

दिल्ली

बॉलीवुड

बिज़नेस

हेल्थ

ज्योतिष

खेल