जालंधर कोर्पोरेशन की वार्ड नंबर 65 से कांग्रेस पार्टी की कोंसलर अंजलि भगत ने प्रॉपर्टी टैक्स एडहॉक कमेटी और लैंडस्केप एंड ब्यूटीफिकेशन एडहॉक कमेटी के पदों से आज इस्तीफा दे दिया है। उन्होने अपना इस्तीफा मेयर को सौंपते हुए कहा कि जब कोई बैठक ही नहीं करनी और न ही कोई शहर का सुधार करना है तो इन कमेटियों को बनाने का क्या मतलब है। मेेेरे विचार से यह कमेटीयां सिर्फ़ नाम की है, काम की नहीं। इसलिए कमेटीयोंं को भंग ही कर देना चाहिए। कोंसलर अंजिल भगत के अनुसार उन्होने कई बार प्राप्टी टैक्स तथा लैंडस्केप एंड ब्यूटीफिकेशन मामलों में कमेटी को बैठक करने के लिए कहा मगर कोई भी इस काम के लिए तैयार नहीं होता।
बता दे कि अंजलि भगत कोंसलर कांग्रेस पार्टी की सीनियर नेता है, वह दो बार कोंसलर और उन्के पति राकेश गनू भी एक बार कोंसलर का चुनाव जीत चुके है। अंजलि भगत और उन्के पति राकेश गनू पूर्व कोंसलर की नाराजगी आनें वाले समय में कांग्रेस पार्टी को भारी पड़ सकती है।