spot_img
HomeBreakingअगस्त में केंद्र को मिला 1.12 लाख करोड़ रुपये का मिला GST...

अगस्त में केंद्र को मिला 1.12 लाख करोड़ रुपये का मिला GST कलेक्शन

spot_img
spot_img

गुड्स सर्विसेज टैक्स (GST) संग्रह अगस्‍त में 1,12,020 करोड़ रुपये रहा जब कि जुलाई में प्राप्‍त 1.16 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले राजस्‍व की तुलना में ये कम है। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को जारी आंकड़ों  के अनुसार कि अर्थव्यवस्था का पुनरुद्धार तेजी से हो रहा है। बता दें अगस्‍त, 2020 की तुलना में अगस्‍त, 2021 में जीएसटी संग्रह 30 प्रतिशत अधिक है। जून, 2021 में जीएसटी संग्रह एक लाख करोड़ रुपये से कम यानी 92,849 करोड़ रुपये रहा था। इससे पहले अप्रैल में जीएसटी संग्रह 1. 41 लाख करोड़ रुपये रहा था।

आंकड़ों के अनुसार आपको बता दें ,अगस्‍त, 2021 में सकल जीएसटी राजस्व 1,12,020 करोड़ रुपये रहा। इसमें केंद्रीय जीएसटी 20,522 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 26,605 करोड़ रुपये, एकीकृत जीएसटी 56,247 करोड़ रुपये (इनमें से 26,884 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए) तथा उपकर 8,646 करोड़ रुपये (646 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात पर जुटाए गए) रहा।

वित्त मंत्रालय का कहना हैं कि लगातार आठ माह तक जीएसटी संग्रह का आंकड़ा एक लाख करोड़ रुपये से अधिक रहा था। जिसके बाद जून, 2021 में यह घटकर इससे नीचे आ गया। इसकी वजह जून के संग्रह का मई के लेनदेन से संबंध था। मई, 2021 के दौरान कोविड-19 की वजह से ज्यादातर राज्यों और  प्रदेशों में लॉकडाउन लगा हुआ था। मंत्रालय ने आगे कहा कि कोविड-19 से संबंधित अंकुशों में ढील के साथ जुलाई का जीएसटी संग्रह का आंकड़ा एक बार फिर एक लाख करोड़ रुपये के पार निकल गया। इससे पता चलता है कि अर्थव्यवस्था का पुनरुद्धार तेजी से हो रहा है।

- Advertisement -

Latest News

देश

दिल्ली

बॉलीवुड

बिज़नेस

हेल्थ

ज्योतिष

खेल