किसान संगठनों का समर्थन करते हुए, पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के प्रवक्ता मोंटी गुरमीत सहगल के अनुसार 8 दिसंबर को पंजाब भर के पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। लेंकिन हम इमरजेंसी सर्विसेज के लिए तेल उपलब्ध करवायें गए।
एसोसिएशन प्रवक्ता मोंटी सहगल का कहना है कि केंद्र सरकार की ओर से पारित कृषि कानूनों के विरोध में पंजाब के किसान दिल्ली में धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी केंद्र सरकार के साथ वार्ता जारी है। इस बीच किसान संगठनों ने आठ दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है।
बता दे कि किसान संघर्ष को कई राजनीतिक और गैर राजनीतिक संगठनों ने 8 दिसंबर को समर्थन देने की घोषणा कर दी है। इसलिए पंजाब पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन ने भी किसानों का समर्थन करते हुए आठ दिसंबर को पंजाब भर में पेट्रोल पंप बंद रखने की घोषणा कर दी है।