पंजाब पुलिस अनुसार दो युवतियों को दो युवकों से प्रेम हुआ, फिर दोनों युवतियों की शादी कहीं और हो गई। दोनों युवतियों ने अपने-अपने प्रेमियों को आधी रात के समय मिलने के लिए बुलाया, और एक युवक की हत्या करवा दी, जबकि दूसरा युवक अपनी जान बचाकर भाग निकला। बच निकले युवक अनुसार रात का अंधेरा होने के कारण मैं अपनी जान बचाने में कामयाब हो गया।
यह घटना पंजाब के जिला तरनतारन साहिब के खेमकरन से सामने आई है। हत्या को अंजाम देने वाली दोनों युवतियां आपस में सगी बहनें हैं, और दोनों अब विवाहित भी हैं। दोनों लड़़कियां अपने-अपने प्रेमी से छुटकारा पाना चाहती थीं। इसलिए लड़कियों ने अपने परिवार के साथ मिलकर लड़कों को मारने का प्लान बनाया, और दोनों लड़कों को आंधी रात को मिलने के लिए बुलाया। एक युवक के बचने की वजह से सारे मामले का खुलासा हो
बता दे कि खेमकरन के गांव मेहमूदपुर के रहने वाले गुरपिंदर सिंह और उसके चचेरे भाई अनमोलप्रीत सिंह का दो सगी बहनों के साथ अफेयर चल रहा था। दोनों युवतियां विवाहित थीं एक का गांव पट्टी और दूसरी का मनावा में विवाह हुआ था। पुलिस ने दोनों युवतियों और उनके भाईयों पर हत्या का केस दर्ज कर लिया है। दोनों ने आधी रात के वक्त दोनों युवकों को भूरा कोना मिलने के लिए बुलाया था। जिसके बाद दोनों युवक बाइक पर पहुंचे गए, तो वहां युवतियों के भाई भी इनोवा गाड़ी में पहुंच गए। उन्होंने दोनों युवकों की बाइक को टक्कर मारी नीचेे गिरने के कारण अनमोलप्रीत सिंह को उन्होंने गाड़ी से कुचलकर मार दिया । यह देखकर गुरपिंदर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। खेमकरन पुलिस ने घटना का पता चलते ही दोनों युवतियों, उनके भाई लवप्रीत, अमन, गुरप्रीत सहित दो अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। अनमोलप्रीत सिंह को आरोपित लवप्रीत सिंह की ओर से पहले भी जान से मारने की धमकियां दी जाती थीं।