आने वाले साल 2021 में इंग्लैंड की क्रिकेट टीम भारतीय दौरे पर आ रही है। इसके मद्देनजर BCCI प्रेसिडेंट सौरव गांगुली ने मंगलवार को बताया है कि इंग्लैंड अपने दौरे पर भारत के खिलाफ 5 टी-20, 3 वन-डे और 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। कोरोना के हालात पर नजर रखे हुए हैं।
सौरव गांगुली ने बताया है कि आज कल हमारे देश में कोरोना की दूसरी लहर की बात हो रही है। ऐसे में हालात पर हम नजर बनाए हुए हैं। दो देशों के टूर्नामेंट आयोजन को लेकर हम सभी आश्वस्त हैं। क्रिकेट बोर्ड कोरोना से बचने के उपायों और सरकार की गाइडलाइन के तहत जरूरी इंतजाम के बीच ही सीरीज का आयोजन कराऐगा।
Australia सीरीज़ पर बात करते हुए सौरव गांगुली का कहना है कि हमारी क्रिकेट टीम 11,नवंबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंची थी। आज उनका 14 दिन का क्वारैंटाइन पीरियड पूरा हो रहा है। टीम ने वहां क्रिकेटिंग एक्टिविटी में भाग लेना शुरू कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया में कोरोना के केस ज्यादा नहीं हैं, ऐसे में वहां क्रिकेट करवाना हमारी तुलना में कहीं ज्यादा आसान होगा।