पंजाब में इकतरफा इश्क में पड़़ोसन की मंगलवार रात को हत्या कर उसका शव एक खाली प्लाट में फेंक दिया। खाली प्लाट में शव पड़े देख मुहल्ले वालों ने इसकी सूचना थाना सदर के इंस्पेक्टर परवीन कुमार को दी, और पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआइ कुलवंत सिंह मौके पर पहुंच गए। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू करदीं है।
पुलिस अनुसार हत्या आरोपि सुखदेव सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि अमृतसर शहर के नज़दीक गंडा सिंह वाला गांव निवासी सुखदेव सिंह पेंटर अपनी पड़़ोसन चरण कौर से बेेेहद एकतरफा प्रेम करता था। लेकिन पड़़ोसन उसकी गंदी हरकतों से परेशान होकर उससे नफ़रत करती थी। सुुुखदेव सिंह पेंंटर को संंदेह था कि मेरी पड़़ोसन किसी और से प्रेम करती है। हत्या आरोपि सुखदेव ने कई बार अपनी पड़ोसन का रास्ता रोककर उससे बात करने की कोशिश भी की, लेकिन पड़़ोसन चरण कौर ने इस बात का सख्त विरोध किया।
मंगलवार रात को पड़़ोसन चरण कौर घर से किसी काम से निकली थी। इस बीच आरोपि सुुुुखदेव ने उसे घेर लिया और सुनसान इलाके में उसके सिर ईंट-पत्थर से वार करके उसकी हत्या कर दी। शव को ठिकाने लगाने के लिए गांव के ही एक खाली प्लाट में छिपा दिया। जब सारी रात पड़़ोसन चरण कौर घर नहीं पहुंची तो उसके परिवार ने पुलिस को शिकायत करदी। पुलिस जांच के दौरान पुलिस ने खाली प्लाट से पड़ोसन चरण कौर का शव बरामद किया गया और आरोपी सुखदेव सिंंह पेंंटर को भी काबू कर लिया गया। यह घटना अमृतसर शहर की है।