जालंधर :- मिलीं जानकारी के अनुसार इस बार 24 जून 2021 दिन वीरवार को सतगुरु कबीर महाराज जी के प्रकाश उत्सव पर वेस्ट विधानसभा जालंधर से कांग्रेस पार्टी के विधायक श्री सुशील रिंकू जी कबीरपंथी भगत बिरादरी को बहुत बड़ी ख़ुशखबरी देने वाले है।
बता दे कि पिछले लगभग 20 यां 25 वर्षों से कबीरपंथी भगत बिरादरी की यह माँग रही है कि हमें 120 फूटी रोड़ जालंधर पर सतगुरु कबीर महाराज जी के भवन निर्माण के सरकारी ज़मीन चाहिए, और इस काम के लिए पिछले कई वर्षों में कई बार जोर-शोर से पर्यास किए गए। लेकिन सभी पर्यास विफल रहे। बता दें कि इस काम के लिए पिछले कई वर्षों में कई बार पूर्व कैबिनेट मंत्री भगत चुनी लाल को भी माँग पत्र भी दिए गए। लेकिन सभी पर्यास विफल रहे, केवल निराशा ही हाथ लगी।
लेकिन मौजूदा कांग्रेसी विधायक सुशील रिंकू कीं कड़ी मेहनत और कड़े पर्यास के बाद अब यह ख़ुशखबरी मिल रही है कि बहुत जल्द सतगुरु कबीर भवन का निर्माण 120 फूटी रोड़ जालंधर पर होने वाला है, साथ में सतगुरु कबीर भवन निर्माण के लिए सरकारी ग्रांड 2 करोड़ 70 लाख़ रुपये भी मिल रही है। बता दें कि यह ऐलान 24 जून 2021 दिन वीरवार सतगुरु कबीर महाराज जी के प्रकाश उत्सव पर कांग्रेसी विधायक सुशील रिंकू करनें वाले है।