spot_img
HomeBreakingकीमती भगत मिले सुखबीर बादल से, बताई कुछ खास बातें।

कीमती भगत मिले सुखबीर बादल से, बताई कुछ खास बातें।

spot_img
spot_img

सुखबीर बादल और पूर्व चेयरमैन कीमती भगत की विशेष मुलाकात।

जालंधर :- शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने शुक्रवार को जालंधर में प्रेसवार्ता करने के उपरांत कबीरपंथी भगत बिरादरी के सीनियर नेता एवं पूर्व चेयरमैन कीमती भगत से विशेष मुलाकात की , कीमती भगत के अनुसार उन्होंनेे सुखबीर बादल को बताया कि पंजाब में कबीरपंथी भगत बिरादरी 15 लाख के करीब है। कबीरपंथी भगत बिरादरी को पंजाब में मेघ बिरादरी और भगत बिरादरी के नाम से बुुलाया जाता है। कबीरपंथी भगत बिरादरी पंजाब में जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, गुरदासपुर, पठानकोट, कपूरथला, चंडीगढ़-मोहाली में बहुुु-गिनती में मौजूद है। सुखबीर सिंह बादल को कीमती भगत ने बताया है कि यदि आप कबीरपंथी भगत बिरादरी को शिरोमणि अकाली दल में मान-सनमान देते है, तो हमारी बिरादरी आपको 2022 विधान सभा चुनाव में राजनीतिक समर्थन कर सकती है।

बता दे कि क़ीमती भगत जालंधर वेस्ट विधान सभा जालंधर से 2022 विधान सभा चुनावों में शिरोमणि अकाली दल बादल की टिकट के मजबूत दावेदार है।

- Advertisement -

Latest News

देश

दिल्ली

बॉलीवुड

बिज़नेस

हेल्थ

ज्योतिष

खेल