विवाह-शादी के मामले में धोखाधड़ी होंने का नया मामला पंजाब के मोगा शहर से सामने आया है। जहां कैनेडा में रह रही युवती से शादी करके उसका सारा खर्चा उठाकर लड़का कैनाडा गया और वहां लड़की ने उसे मारपीट और घर में बंद रखने का आराेप लगाकर कैनेडियन पुलिस को गिरफ्तार करवा दिया।
कमलदीप सिंह नामक लड़के का विवाह पवनदीप कौर के साथ 2019 में हुआ था जिसके बाद लड़की एक महीना ससुराल रह कनाडा चली गई और 3 महीने बाद पति भी कैनेडा चला गया। इस विवाह का सारा खर्च लड़के वालों की तरफ से उठाया गया था। जब कमलदीप सिंह को पता कि उसकी पत्नी के मकान मालिक के साथ अवैध संबंध है जिसके बाद उसने विरोध करना शुरू कर दिया। जिसके बाद पवनदीप कौर पत्नी ने उसे झूठे आरोप लगाकर कैनेडा की जेल में भिजवा दिया।
इस मामले में लड़के की मां ने पुलिस को सारा मामला बता केस दर्ज करवाया है और पुलिस की तरफ से आगे की कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि ऐसे मामले पंजाब में बहुत बढ़ रहे है।