कोरोना की लहर दुबारा दस्तक दे रही है और जानलेवा भी साबित हो रही है। पंजाब में अब तक कोरोना से पॉजिटिव केस 152706, एक्टिव केस 7623, ठीक हुए 140257, और 4826 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। पंजाब सरकार दुआरा कोरोना की दुुसरी लहर को देखते हुए, पंजाब में Night Curfew लगाने के आदेश भी जारी हो चुके है। साथ सरकार के आदेश है कि बिना मास्क वाले वयक्ति से एक हज़ार रुपये जुर्माना भी वसूल किया जाएगा।
जालंधर में आज के दिन कोरोना से 3 लोगों ने दम तोड़ दिया है। और 45 नए कोरोना के नए केस सामने आए हैं।
बता दे कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने आज ऐलान किया कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आई.सी.एम.आर.) की एक बार मंजूरी मिलने पर पंजाब में वैक्सीन का पहला टीका मैं ही लगाऊंगा। मुख्यमंत्री ने यह ऐलान वर्चुअल कैबिनेट मीटिंग के दौरान किया जिसमें पंजाब में कोविड की स्थिति और वैक्सीन के लिए राज्य की तैयारियों संबंधी चर्चा की जा रही थी।