spot_img
HomeBreakingकोरोना से आज हुई 19 लोगों की मौत, पंजाब में अब तक...

कोरोना से आज हुई 19 लोगों की मौत, पंजाब में अब तक कोरोना से 4614 मौतें।

spot_img
spot_img

Jalandhar :- लगता है पंजाब में कोरोना की लहर दुबारा दस्तक दे चुकी है और जानलेवा भी साबित हो रही है। पंजाब में अब तक कोरोना से 4614 मौतें हो चुकी हैं। आज दिन रविवार को पंजाब में 19 लोगों ने दम तोड़ दिया है। आज सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज़ SAS नगर में 146 के करीब सामने आया है। जबकि लुधियाना में 98 और जालंधर मेें 74 नए मरीज़ सामने आए है। पंजाब सरकार द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पंजाब में कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है।

कोरोना वायरस  के कारण आज पंजाब में 19 लोगों की मौत हो गई है। इसमें सबसे ज्यादा जालंधर में 5 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा एसएएस नगर में 3, पटियाला में 3, लुधियाना में 2, होशियारपुर में 2 और बठिंडा में 2 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही राज्य के गुरदासपुर में 1 औऱ मानसा में भी 1 मरीज की मौत हुई है।
सिविल सर्जन  डा. गुरिंदर कौर चावला ने कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्या को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि इलाज में देरी कोरोना मरीजों के लिए घातक सिद्ध हो रहा है। उन्होंने कहा कि शुगर, हायरपरटेंशन, किडनी रोग, कैंसर व अन्य घातक मरीजों के अलावा बुजुर्गो व बच्चों को कोरोना से खास तौर पर बचाना जरूरी है
रोज़ाना छह हज़ार सैंपल लेने के निर्देश हुए ज़ारी।

आगामी दो  सप्ताह में कोविड की दूसरी लहर की आशंका के मद्देनजर डीसी घनश्याम थोरी ने सेहत विभाग को रोजाना छह हजार सैंपल लेने के आदेश दिए हैं। मुख्य सचिव विन्नी महाजन की प्रधानगी में हुई वीडियो कांफ्रेंस में भाग लेते हुए डीसी ने यह जानकारी दी।

- Advertisement -

Latest News

देश

दिल्ली

बॉलीवुड

बिज़नेस

हेल्थ

ज्योतिष

खेल