मिलीं जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी जालंधर दौरे पर है, और वह शिरोमणि अकाली दल में हलचल भी मचा सकते है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री चन्नी अर्बन एस्टेट में कम्युनिटी हाल का नींव पत्थर रखेंगे और साथ ही पीएपी स्टेडियम का दौरा भी करेंगे। डेरा सचखंड बल्ला बल्ला में भी मुख्यमंत्री चन्नी जाएंगे। लेकिन नकोदर रोड पर बूटा मंडी स्थित श्री गुरु रविदास धाम में मुख्यमंत्री चन्नी की फेरी अधिक महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
शहर में चर्चा है कि शिरोमणि अकाली दल बादल की टिकट पर करतारपुर से पिछला चुनाव लड़ने वाले सेठ सतपाल मल्ल की कांग्रेस में घर वापसी हो सकती है। हालांकि सेठ सतपाल मल्ल कांग्रेस पार्टी में वापसी (विषय) पर खुलकर कुछ भी नहीं बोल रहे। लेकिन उनके करीबी बता रहे हैं कि सेठ अब कांग्रेस में वापसी कर सकते हैं। विधानसभा चुनाव 2017 से पहले सेठ सतपाल मल्ल ने कांग्रेस छोड़कर अकाली दल का दामन थामा लिया था और उन्हें करतारपुर से टिकट भी मिल गई थी। लेकिन वह कांग्रेसी उम्मीदवार चौधरी सुरिंदर सिंह से चुनाव में हार गए थें।
उन्हे उमीद थी कि इस बार भी फिर करतापुर से टिकट मिलेगी, लेकिन इस बार करतारपुर सीट अकाली दल बादल ने बहुजन समाज पार्टी को दे दी है।