जालंधर :- धुंध और कोहरे के साथ निकलेगा आज का दिन। बुधवार को आसमान में बादल छाए रहने की भी संभावना के साथ वीरवार व शुक्रवार को बारिश होगी और ठंडी हवाएं भी चलेंगी। मौसम विभाग के अनुसार वीरवार व शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहने व बारिश होने के साथ-साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है।
मौसम विभाग के डा. विनीत शर्मा ने कहा कि ठंड के दौरान बुजुर्गों व बच्चों को गर्म कपड़े पहनने चाहिए और दिन में दो से तीन बार गर्म पानी का सेवन करना चाहिए। उन्होंने सुबह सैर करने वाले लोगों को भी गर्म कपड़े पहन कर घर से बाहर निकलने की सलाह दी है।
उन्होंन कहा है कि जिले में कोरोना की दूसरी लहर ने दस्तर दे दी है। सर्दी बढ़ने के साथ ही कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ने के पूरे आसार है। इसलिए सभी लोग घर से बाहर निकलते गर्म कपड़े और मास्क का प्रयोग जरूर करें। इसके साथ ही बाजारों व भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से परहेज करें।