Jalandhar वासीयों के लिए यह राहत भरी ख़बर है कि शहर में कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाने में काफी हद तक जिला प्रशासन सफल हो रहा है। आंकड़े भी इस बात को तस्दीक करते हैं। आज सोमवार को शहर में कोरोना संक्रमित मरीज़ 100 के करीब पाए गए हैं, जबकि 4 की मौत हो गई।
बता दे कि कुछ दिन पहले जिला जालंधर में कोरोना संकरमण के मामले एक हज़ार के करीब पहुंच गए थे, लेकिन अब पिछले कुछ दिनों से जिले में लगातार कोरोना मामलों में गिरावट देखी जा रही है। जहां एक तरफ यह राहत की खबर है, वहीं दूसरी तरफ कोरोना नियमों का पालन करने की अभी भी बेहद जरुरी है। ऐसा इसलिए ताकि कोरोना की चेन को जल्द से जल्द तोड़ा जा सके।