ज़िला जालंधर में बुधवार शाम तक कोरोना वायरस ने 71 लोगों को अपनी लपेट में ले लिया और 6 लोगों को मौत की नींद सुला दिया।
बता दें कि जिला जालंधर में आजतक लिए गए कुल सैंपल 407044, नैगेटिव केस 369533, पॉजिटिव केस 18679, डिस्चार्ज केस 17246, एकिटव केस 845, जिले में मरने वालों की संख्या अब 591 तक पहुंच गई है। सेहत विभाग की तमाम कोशिशों के बाद भी कोरोना मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की मौतों का सिलसिला भी जारी है।