जालंधर :- मिलीं जानकारी के अनुसार आज सुबह आठ बजे के करीब जालंधर में एक मर्डर से दिल दहल गया है। मामला प्रताप बाग जालंधर के निकट स्थित छोले-कुल्चे (नान) का कारोबार करने वाले योविंदर सिंह वासी रस्ता मुहल्ला और उसका पड़ोसी दुकानदार भल्ला साईकिल कारोबारी सुनील के साथ विवाद हो गया। मारपीट के दौरान छोले- कुल्चे (नान) कारोबारी योविन्द्र सिंह बुरी तरह से घायल हो गया। उसे प्राईवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे डाॅक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया। मृतक के बेटे हरजोत सिंह ने पिता के साथ मारपीट का आरोप पड़ोसी दुकानदार भल्ला साईकल के मालिक सुनील भल्ला व उनके साथियों पर लगाया है।
जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 8.30 बजे प्रताप बाग के निकट योविन्द्र सिंह वासी रस्ता मोहल्ला अपनी दुकान खोल रहा था। इसी बीच उनका बिल्कुल साथ स्थित भल्ला साईकल के लोगों के साथ छोटी-मोटी बात पर विवाद हो गया। गाली-गलौच होने के बाद नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। हमले में योविन्द्र सिंह घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। सूचना मिलते ही थाना नंबर 3 की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरू की है।