Jalandhar :- मिलीं जानकारी के अनुसार जालंधर के थाना भार्गव कैंप के अंतर्गत पड़ते न्यू करतार नगर में नाबालिक (17) युवती ने फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।
जानकारी देते हुए मृतक लड़की सोनम की माता ने बताया कि वह काम पर गई हुई थी। जब वह शाम को 6:30 बजे के करीब वापस घर आई तो देखा उसकी बेटी सोनम ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवती की माँ के अनुसार युवती 9वीं कक्षा की छात्रा थी।
घटना की सूचना मिलते ही थाना भार्गव कैंप जालंधर की पुलिस तरुंत मौके पर पहुंची गई। और जांच-पड़ताल शुरू दी। घटना पर पहुंचे वार्ड नंबर 40 के पार्षद वीरेश मिंटू अनुसार मृतक युवती सोनम बिना कारण घर से कभी बाहर नहीं निकलती थी, युवती पढ़ाई-लिखाई में भी बहुत बढिया थी। मृतक युवती सोनम ने किस कारण इतना बड़ा कदम उठा लिया, इसका अभी कुछ पता नहीं चल सका।