आज सुबहा से जालंधर में डीएवी काॅलेज और लायलपुर खालसा कॉलेज के बाहर पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। कुछ दिन पहले विधार्थी संघर्ष मोर्चा ने डीसी आफिस के बाहर मुद्दा हल करने को लेकर रोष-प्रदर्शन किया था। इसके बाद आज मंगवार को पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप मसले को लेकर विद्यार्थी संघर्ष मोर्चा सीनियर आगू नवदीप और दीपक की अगुवाई में संघर्ष तेज़ हो गया है। विद्यार्थियों का कहना है कि कोविड-19 की वजह से सारे कामकाज बंद होने की वजह से परिवार की आर्थिक स्थिति पूरी तरह से बिगड़ चुकी है। दूसरी ओर कालेजों की तरफ़ से फीस जमा करवाने को लेकर हम पर दबाव डाला जा रहा है। इन हालातों में हम अपनी पढ़ाई नहीं कर सकते।
पोस्ट मैट्रिक सकोलरशीप का पैसा ना आने की वजह से विद्यार्थीयों का कहना है कि हम मानसिक तनाव में आ गए हैं। विद्यार्थी आर्थिक तंगी का शिकार पहले से ही हैं। उनके पास कालेज की फीस देने तक के पैसे नहीं है। विद्यार्थी नेता नवदीप और दीपक का कहना है कि उनकी मांगों पर अभी तक ना तो सरकार की तरफ से गौर किया है, और ना ही जिला प्रशासन की तरफ से। ऐसी स्थिति में हम कालेजों को ताले लगाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर वे कालेज में पढ़ सकते तो किसी को भी पढ़ने भी नहीं देंगे।
दुसरी तरफ़ यूनिवर्सिटी की तरफ से ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष के नतीजे नहीं निकाले गए हैं। पोस्ट ग्रेजुएशन के दाखिले बंद कर दिए गए हैं। इस दौरान यूनिवर्सिटी ने लेट फीस करीब ₹25000 रखी गई है। ऐसे हालात में विद्यार्थी बहुत परेशान है।