जालंधर शहर में गुरुवार रात को पटेल चौक स्थित साईंदास स्कूल में उस वक्त हंगामा हो गया, जब स्कूल का प्रिंसिपल नरेश कुमार एक महिला के साथ स्कूल में ही पकड़ा गया।
महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पिछले कुुछ समय से महिला व प्रिंसिपल का अफेयर चल रहा है। महिला के परिजनों के कहने पर जब पुलिस साईंदास स्कूल के भीतर पहुंची तो प्रिंसिपल के ऑफिस व अंदर के कमरे में एक और कमरा बना हुआ था। जिसके भीतर प्रिंसिपल व महिला थी। पुलिस ने दरवाजे को खींचकर उसका लॉक तोड़ा और उन्हें बाहर निकाला। जिसके बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस पहुंची और प्रिंसिपल को हिरासत में ले लिया।
फिलहाल पकड़ी गई महिला व प्रिंसिपल से पूछताछ की जा रही है। इस मौके पर भड़के लोगों ने प्रिंसिपल और साईंदास स्कूल के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान प्रिंसिपल की गाड़ी भी बुरी तरह से तोड़ दी गई।