जालंधर :- जालंधर मेंं प्रेस कांफ्रेंस करते हुए शिरोमणि अकाली दल बादल के सीनियर नेता इकबाल सिंह ढींढसा और उसके साथियों का कहना है कि हम किसान विरोधी कानून और केंद्र सरकार के खिलाफ अपना रोष प्रदर्शन करते हुए, 11 दिसंबर को सुबहा 10 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक तमाम व्यापारिक प्रतिष्ठान व बाजार बंद करने का निवेदन करते है। और यदि कोई हमारे निवेदन को नहीं मानता तो वह अपने नुकसान का खुद जिम्मेदार होगा।
अकाली नेता ढींढसा का यह भी कहना है कि हम एक बजे के बाद आरएसएस कार्यालय का घेराव करने जाऐंगे। इस मौके पर सफाई मजदूर फैडरेशन के चेयरमैन चंदन ग्रेवाल, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान गुरमेल सिंह लिद्दड़, राजबीर सिंह, सराफा बाजार से वरिंदर कुमार, संत चोपड़ा, केवल कृष्ण, हरजीत सिंह, अमृतबीर सिंह, अटारी बाजार से निर्मल बेदी, दि जालंधर इलेक्ट्रानिक्स ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान व कारोबारी अमित सहगल, शेखां बाजार शापकीपर एसोसिएशन के प्रधान हरप्रीत सिंह किवी, हसदा वसदा पंजाब से विपिन हस्तीर, राहुल जुनेजा, स्कूट मार्केट से बल्लू बहल, नितिश मेहता, हीरा सिंह, जसकिरत सिंह जस्सी, गुरप्रीत सिंह गोपी, परमप्रीत सिंह विट्टी व गुरप्रीत सिंह मौजूद थे।