जालंधर में वीरवार दोपहर को एक युवती मंदीप कौर पुलिस कमिश्नर कार्यालय पहुंची जहां उसने डीसीपी गुरमीत सिंह को शिकायत दर्ज कराई है कि पंजाब पुलिस का ASI विजय कुमार उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता है। युवती काशी नगर जालंधर की रहने वाली है, और ASI विजय कुमार थाना भारगो कैंप जालंधर में तैनात है।
बता दे कि आरोप लगाने वाली युवती मंदीप कौर का मंगेतर कुछ समय पहले अफीम तस्करी के केस में जेल में बंद है। जेल में बंद अफीम तस्कर की मंगेतर ने जालंधर कमिश्नरेट पुलिस के थाना भार्गव कैंप में तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर (ASI) पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि ASI उसे अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मुझे मजबूर करता है। ऐसा न करने पर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी दे रहा है। DCP गुरमीत ने कहा कि अगर युवती कोई सबूत दे तो पुलिस जरूर इस मामले की जांच करेगी। ASI विजय कुमार ने भी आरोपों को झूठा करार दिया है। उन्होंने कहा कि न तो वो इस लड़की को जानते हैं और न ही इसे कभी देखा है।