spot_img
HomeBreakingधरनें दौरान SHO नें भाजपा नेताओं से कहां जल्दी-जल्दी चलें जाओ, किसान...

धरनें दौरान SHO नें भाजपा नेताओं से कहां जल्दी-जल्दी चलें जाओ, किसान आनें वाले है।

spot_img
spot_img

मलोट में भाजपा विधायक अरुण नारंग की हुई मार-कुटाई के विरोध में आज PNB चौंक जालंधर में भाजपा नेताओ दुआरा धरना-प्रदर्शन देकर प्रशासन को नाराजगी जताई जा रही थी लेकिन, धरने का समय खत्म होने पर जब कई वरिष्ठ नेता वहां से जाने लगे तो इसी बीच थाना नम्बर 3 के प्रभारी मुकेश कुमार वहां पहुंचे और भाजपा नेताओं को कहने लगे कि धरना जल्द से जल्द खत्म करें, क्योंकि किसान आ रहे हैं। यह बात को सुनते ही भाजपा के तेज तर्रार नेता किशन लाल शर्मा भड़क गए। शर्मा ने SHO के खिलाफ किसानों से मिलीभगत होने का आरोप लगाने की लिखित शिकायत मौके पर मौजूद DCP नरेश डोगरा को दे दी। शिकायत में किशन लाल शर्मा ने कहा कि वो सभी शांतिपूर्वक ढंग से धरना दे रहे थे। इसी बीच SHO मुकेश कुमार वहां आए और भाजपा नेताओं को धमकाया कि किसानों का फोन आया है। वो धरना खत्म करें। किशन लाल ने आरोप लगाया कि स्पष्ट हो गया है कि किसानों के भेष में घूम रहे शरारती लोग पुलिस के संपर्क में हैं।

किशन लाल ने लिखित शिकायत देकर SHO के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस दौरान पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, पूर्व CPS KD भंडारी, विनोद शर्मा, राजीव ढींगरा, अनिल सच्चर, सुभाष सूद, अमित तनेजा, मोनू पुरी, किशन लाल शर्मा, अशोक सरीन हिक्की, प्रदीप खुल्लर, सन्नी शर्मा, अजय चोपड़ा, युवा मोर्चा के अध्यक्ष बलजीत प्रिंस समेत कई नेता और वर्कर मौजूद रहे।

- Advertisement -

Latest News

देश

दिल्ली

बॉलीवुड

बिज़नेस

हेल्थ

ज्योतिष

खेल