भारतीय जनता पार्टी पंजाब के लिए बहुत ही दुख-दाई खबर। पंजाब के पूर्व सेहत मंत्री व विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर सतपाल गोसाईं का मंगलवार रात को निधन हो गया। 85 वर्षीय गोसाईं की तबियत बीते कुछ दिनों से खराब चल रही थी और वह लुधियाना के सीएमसी अस्पताल में उपचाराधीन थे।सतपाल गोसाईं का निधन भाजपा के लिए किसी झटके से कम नहीं है। उनकी गिनती भाजपा के दिग्गज नेताओं में होती थी। पंजाब के वरिष्ठ भाजपा नेताओं में से एक गोसाईं के निधन की सूचना मिलते ही अस्पताल में कई नेता पहुंच गए। फिलहाल उनका शव सीएमसी में ही रखा गया है। वर्ष 2016 में एक बार सतपाल गोसाईं भाजपा से नाराज होकर कुछ दिनों के लिए कांग्रेस पार्टी में चलेे गए थे, लेकिन कुछ ही समय बाद वह फिर भाजपा में लौट आए ।