spot_img
HomeBreakingपंजाब में कोरोना का कहर 38 कीं मौत और 1800 नये मरीज़।

पंजाब में कोरोना का कहर 38 कीं मौत और 1800 नये मरीज़।

spot_img
spot_img

पंजाब  में पिछले 24 घंटों में कोरोना का जबरदस्त ब्लास्ट हुआ है। एक बार फिर से कोरोना का कहर बढ़ता दिखाई दे रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को कोरोना वायरस के एक ही दिन 1843 कोरोना पॉजि़टिव मरीज़ सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा लुधियाना में 245 मरीज एक ही दिन में आज सामने आए हैं। जबकि जालंधर में 121 और पटियाला में 197 मरीज सामने आए हैं। इसी तरह एसएएस नगर मे 192, अमृतसर में 118, गुरदासपुर में 39, बठिंडा में 37,  होशियारपुर में 257,  फिरोज़पुर में 4, पठानकोट में 5, संगरूर में 11,  कपूरथला में 45,  फरीदकोट में 2, श्री मुक्तसर साहिब में 4,  फाजि़ल्का में 15, मोगा में 11, रोपड़ में 3, फतेहगढ़ साहिब में 9, बरनाला में 4, तरन तारन में 21, एसबीएस नगर में 132 औऱ  मानसा में 3 नए मरीज सामने आए हैं।

बता दे कि  पंजाब में कोरोना के कारण आज पूरे दिन में 38 लोगों की मौत हो गई है। जालंधर में 9 और लुधियाना में 6 लोगों की मौत आज हुई है। अमृतसर में 4 और होशियारपुर में 3 लोगों ने आज दम तोड़ दिया है। इसके अलावा राज्य के अन्य शहरों में भी कोरोना मरीजों की मौत हुई है।

- Advertisement -

Latest News

देश

दिल्ली

बॉलीवुड

बिज़नेस

हेल्थ

ज्योतिष

खेल