City ख़बरनामा
पंजाब के जिला गुरदासपुर के गाँव दीदा संसियां में नकली CBI टीम (लुटेरों) ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम।
मिलीं जानकारी के अनुसार नकली सीबीआई टीम बनाकर करीब सात लुटेरों ने छापेमारी के बहाने परिवार को घर में ही बंधक बनाकर 35 तोले सोना, 4 लाख रुपये लूट लिए। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने नकली CBI OFfICERS के आईडी कार्ड दिखाकर करीब डेढ़ घंटे तक घर की तलाशी ली और लूटपाट के बाद फरार हो गए।
पुलिस अनुसार आरोपी दो इनोवा कारों में सवार होकर आए थें। दरवाजा खटखटाने पर घर की बुजुर्ग महिला ने दरवाजा खोला तो सामने एक महिला समेत चार लोग खड़े थे। इन लोगों ने कहा कि आप लोग नशे का कारोबार करते है, इसलिए चंडीगढ़ से सीबीआई की टीम ने आपके घर छापा मारा है। घर में घुसते ही लुटेरों ने फायरिंग कर दी और उनके बाकि साथी भी घर में घुस गए। उन्होंने पूरे घर की तलाशी ली तो 35 तोले जेवर और 4 लाख़ रुपये नकद मिले। लूट के दौरान परिवार के सदस्यों से सात मोबाइल फोन भी छीन लिए। लुटेरों ने घर से निकलने के बाद घर को बाहर से ताला लगा दिया। पुलिस अनुसार आरोपीयों की तलाश जारी है।