spot_img
HomeBreakingपंजाब में स्‍थानीय निकाय चुनाव जनवरी को ?

पंजाब में स्‍थानीय निकाय चुनाव जनवरी को ?

spot_img
spot_img

Chandigarh :- स्थानीय निकाय मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा का कहना है स्थानीय निकाय विभाग ने स्थानीय निकाय चुनाव की तैयारी कर ली है। इस काम को मुकम्मल पुरा करने के लिए हमें सिर्फ कुछ दिन का और समय लग सकता है। स्थानिय सरकार वार्डबंदी का काम पुुुरा करके 25 नवंबर तक अधिसूचना जारी कर सकती है। लेकिन हम  चुनाव करवाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। अब मुख्यमंत्री को फैसला लेना होगा कि चुनाव कब करवाने हैं।

पंजाब में विधानसभा चुनाव से पहले नौ नगर निगम और 120 नगर काउंसिल व नगर पंचायतों के चुनाव के लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसके लिए इन दिनों 70 नगर निगम व नगर परिषदों में वार्ड बंदी का काम जोरों पर है। फगवाड़ा और मौड़ को छोड़ दिया जाए तो बाकी के 68 चुनावी क्षेत्रों में वार्डबंदी का काम पूरा हो चुका है। फगवाड़ा व मौड़ में वार्डबंदी का काम अंतिम चरण में है।

दिसम्बर और जनवरी के मध्य तक सर्दी भी जोरों पर रहती है। ऐसे में चुनाव करवाना ठीक नहीं होगा। हालांकि यह भी तर्क दिया जा रहा है कि किसान संगठनों द्वारा कृषि सुधार कानूनों के विरोध में रेल पटरियों पर धरने देने से शहरी लोगों खासकर व्यापारियों और इंडस्ट्री में भी खासा गुस्सा पाया जा रहा है। यह भी एक कारण है कि सरकार चुनाव को थोड़ा आगे टालना चाहती है ताकि ट्रेनें खुलने के बाद शहरी लोगों का गुस्सा भी शांत हो जाए।

हो सकता है कि दिसंबर 2021 में विधानसभा चुनाव की भी घोषणा हो जाए , क्योंकि मार्च 2022 में विधानसभा चुनाव आ जाएंगे। इसे देखते हुए नगर निगम व नगर काउंसिल के चुनावों को सेमीफाइनल भी माना जा रहा है।

- Advertisement -

Latest News

देश

दिल्ली

बॉलीवुड

बिज़नेस

हेल्थ

ज्योतिष

खेल