spot_img
HomeBreakingशहर में पकड़ा गया देह व्यापार का अड्डा

शहर में पकड़ा गया देह व्यापार का अड्डा

spot_img
spot_img

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि  शहर में एक गेस्ट हाऊस का मालिक एक नेता जी की छत्रछाया में देह व्यापार का धंधा चला रहा है। थाना सिटी पुलिस ने इस धंधे का पर्दाफाश करते हुए गेस्ट हाऊस के मालिक और 5 महिलाओं समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

एसएसपी कपूरथला हर कमलप्रीत सिंह खख के अनुसार  डीएसपी सब डिवीजन कपूरथला सुरिंदर सिंह की निगरानी में थाना सिटी के एसएचओ इंस्पेक्टर गौरव धीर ने पुलिस टीम के साथ गुप्त सूचना मिली थी कि रमणीक चौक के पास कपूरथला गेस्ट हाऊस का मालिक विजय कुमार अपने गेस्ट हाऊस में देह व्यापार का धंधा चलाता है। गेस्ट हाऊस में बने कमरों में लड़कियों और महिलाओं को बुला कर उनसे देह व्यापार करवाता है। पुलिस ने गेस्ट हाऊस में छापामारी की तो वहां गेस्ट हाऊस के मालिक विजय कुमार के साथ पांच महिलाएं व चार अन्य आपत्तिजनक स्थिती में पाए गए। सभी आरोपियों को को गिरफ्तार कर आगे कीं कार्यवाही शुरू करदीं है।

- Advertisement -

Latest News

देश

दिल्ली

बॉलीवुड

बिज़नेस

हेल्थ

ज्योतिष

खेल