पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में एक गेस्ट हाऊस का मालिक एक नेता जी की छत्रछाया में देह व्यापार का धंधा चला रहा है। थाना सिटी पुलिस ने इस धंधे का पर्दाफाश करते हुए गेस्ट हाऊस के मालिक और 5 महिलाओं समेत 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसएसपी कपूरथला हर कमलप्रीत सिंह खख के अनुसार डीएसपी सब डिवीजन कपूरथला सुरिंदर सिंह की निगरानी में थाना सिटी के एसएचओ इंस्पेक्टर गौरव धीर ने पुलिस टीम के साथ गुप्त सूचना मिली थी कि रमणीक चौक के पास कपूरथला गेस्ट हाऊस का मालिक विजय कुमार अपने गेस्ट हाऊस में देह व्यापार का धंधा चलाता है। गेस्ट हाऊस में बने कमरों में लड़कियों और महिलाओं को बुला कर उनसे देह व्यापार करवाता है। पुलिस ने गेस्ट हाऊस में छापामारी की तो वहां गेस्ट हाऊस के मालिक विजय कुमार के साथ पांच महिलाएं व चार अन्य आपत्तिजनक स्थिती में पाए गए। सभी आरोपियों को को गिरफ्तार कर आगे कीं कार्यवाही शुरू करदीं है।