spot_img
HomeBreakingपेट्रोल की बोतलें हाथों में लेकर खुदकशी का ड्रामा।

पेट्रोल की बोतलें हाथों में लेकर खुदकशी का ड्रामा।

spot_img
spot_img

जालंधर बस स्टैंड   के पास आज शाम दो पंजाब रोडवेज के मुलाजिम हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर खुदकशी करने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ गए। दोनों की पहचान ड्राइवर अजीत सिंह और कंडक्टर मनजिंदर सिंह के रूप में हुई है। दोनों के हाथों में पेट्रोल की बोतलें थी, और वे खुद को आग लगाकर जान देने की धमकी दे रहे थे। उन्हें पानी वाली टैैंकी से नीचे उतारने के लिए पंजाब रोडवेज स्टाफ सहित पंजाब पुलिस को भी मशक्कत करनी पड़ी। इस बीच नीचे लोगों की भारी भीड़ लग गई । दोनों कर्मचारी ने करीब -करीब डेढ़ घंटा पानी की टंकी पर चढ़कर खुुब हंगामा किया।

बता दे कि  दोनों मुलाज़िम सरकारी बसों से डीजल चोरी के आरोपों से परेशान होकर पानी की टंकी पर चढ़ गए, और नीचे खड़े उनके साथी उन्हें मनाने में जुट गए। उनकी लाख कोशिशों के बाद भी वे अभी नीचे नहीं उतरे। मौके पर पंजाब पुलिस पहुंच गई है। फिर दोनों कर्मचारियों को नीचे उतारने के प्राइस किए गए। भारी मुशकत के बाद उन्हे मनाया गया। दोनों मुलाज़िमों की माँग है कि हम पर लगे, डीज़ल चोरी के आरोप वापस लिए जाए।

- Advertisement -

Latest News

देश

दिल्ली

बॉलीवुड

बिज़नेस

हेल्थ

ज्योतिष

खेल