New Delhi :- भारतीय फिल्म अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को अपने फैंस को सोशल मीडिया के माध्यम से अपडेटेड रखती है l अब उन्होंने दिवाली के अवसर पर अपने पति निक जोनास के साथ खूबसूरत फोटो शेयर की है l इसमें उन्होंने साड़ी पहन रखी है और उन्होंने इयरिंग, चूड़ी और रिंग भी पहन रखी है l वहीं उन्होंने हाथ में दीया भी ले रखा है l उनके बगल में निक जोनास खड़े हैं और उन्होंने ब्लैक कलर की टी-शर्ट पहन रखी है l
प्रियंका चोपड़ा ने फोटो पर कमेंट भी किया है l उन्होंने लिखा है, ‘हमारे परिवार की ओर से आपकोदीपावली की सभी को शुभकामनाएं l इसके बाद उन्होंने लंदन यूनाइटेड किंग्डम का लोकेशन भी शेयर किया है l हाल ही में एक इंटरव्यू में निक ने बताया था कि वह जल्द अपना परिवार का व्यापार खड़ा करने वाले हैं l 1 दिसंबर 2020 को दोनों की शादी को 2 वर्ष पूरे हो जाएंगे l