spot_img
HomeBreakingप्रियंका चोपड़ा बनीं ब्रिटिश फैशन काऊंसिल की एम्बेसडर।

प्रियंका चोपड़ा बनीं ब्रिटिश फैशन काऊंसिल की एम्बेसडर।

spot_img
spot_img

New Delhi :- चोपड़ा जोनस ने टवीट करके जानकारी देेे हुए कहा हैं कि अब मुझे एक बड़ी ज़िम्मेदारी मिली है। उन्हें कहा हैं कि मुझे ब्रिटिश फैशन काउंसिल का एम्बेसडर नियुक्त किया गया है। इसके लिए मैं आने वाले एक साल तक लंदन में रहूंगी और वहीं रहकर काम भी करूंगी।

उन्होंने कहा कि मैं ब्रिटिश फैशन काउंसिल का एम्बेसडर फॉर पॉज़िटिव चेंज बनाये जाने पर सम्मानित महसूस कर रही हूं। हम लोग जल्द ही कुछ एक्साइटिंग इनिशिएटिव शेयर करेंगे।

मैं इस यात्रा में अपने पति को ले जाने की उम्मीद कर रही हूं। इसके साथ प्रियंका ने एक और नोट शेयर किया है, जिसमें लिखा है- फैशन, हमेशा से पॉप कल्चर की नब्ज़ रही है और विभिन्न संस्कृतियों और लोगों को जोड़ने का एक ताक़तवर माध्यम है। मैं इस इंडस्ट्री की विविधता और रचनाशीलता का जश्न मनाने की उम्मीद कर रही हूं।

- Advertisement -

Latest News

देश

दिल्ली

बॉलीवुड

बिज़नेस

हेल्थ

ज्योतिष

खेल