spot_img
HomeBreakingबेरोजगार अध्यापकों पर लाठीचार्ज करना बेहद-शर्मनाक :- दिनेश जी

बेरोजगार अध्यापकों पर लाठीचार्ज करना बेहद-शर्मनाक :- दिनेश जी

spot_img
spot_img

पंजाब में घर-घर नौकरी देने का वादा करनें वालीं कांग्रेस पार्टी की सरकार अब बेरोजगार युवाओं पर आए दिन लाठीचार्ज करतीं नज़र आ रही है :- पंजाब भाजपा संगठन महामंत्री दिनेश जी।

बता दे कि 31 जुलाई को  पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के शहर पटियाला में मोती महल का घेराव करने जा रहें, बेरोजगार अध्यापकों पर पुलिस ने बड़ी बेदर्द से लाठीचार्ज किया है। लाठीचार्ज में कई बेरोजगार अध्यापक जख्मी हुए और कई गिरफ्तार भी किया गए। कई बेरोजगार अध्यापकों की पगड़ियां तक उतर गई । बेरोजगार अध्यापक, बेरोजगार सांझा मोर्चा के बैनर तले धरना-प्रदर्शन करने जा रहें थे। लेकिन रास्त  में हीं उन पर पुलिस ने लाठीचार्ज शुरू कर दिया।

पंजाब भाजपा संगठन के महामंत्री  श्री दिनेश जी का कहना हैं कि पंजाब के बेरोजगार अध्यापकों के साथ बहुत बड़ा धोखा हुआ है।  2017 विधानसभा चुनाव में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा था कि यदि पंजाब में हमारी कांग्रेस पार्टी कीं सरकार बनीं तों हम पंजाब के बेरोजगार युवा वर्ग को घर-घर नौकरी देंगे। लेकिन अब युवा वर्ग के लड़के-लड़कीयों को नौकरी तों मिलीं नहीं, पर लाठीयों से पिटाई हो रहीं हैं। पंजाब सरकार को तुरंत युवा वर्ग के लिए नौकरी कीं वयवस्था करनी चाहिए यां फिर युवा वर्ग के लड़के-लड़कीयों से माफ़ी मांगनी चाहिए।

दिनेश जी के अनुसार  पंजाब में कांग्रेस पार्टी ने जो वादे  2017 विधानसभा चुनाव में पंजाब कीं जनता से किए थे, उनमें से एक भी वादा पुरा नहीं हुआ, जैसे पंजाब के युवाओं को घर-घर नौकरी, किसानों का कर्जा माफ़ करना, बुढापा और विधवा पैंशन 2500 रुपये महीना करना, पंजाब को 4 हफ़्तों में नशा मुक्त करना, पंजाब में माफिया राज गुंडागर्दी को खत्म करना। गुरु ग्रंथ साहेब जी कीं बेअदबी करनें वालों को जेल में बंद करना। अब पंजाब में कांग्रेस पार्टी 2022 विधानसभा चुनाव में फिर से लोगों को गुमराह करने कीं तैयारी में है। दिनेश जी का कहना हैं कि मैं पंजाब कीं जनता से अपील करता हूँ कि झूठ बोलकर लोगों को गुमराह करनें वालीं कांग्रेस पार्टी और पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से हम सभी को सावधान रहना चाहिए।

- Advertisement -

Latest News

देश

दिल्ली

बॉलीवुड

बिज़नेस

हेल्थ

ज्योतिष

खेल