spot_img
HomeBreakingभारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा कड़ा मुकाबले : जहीर खान

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा कड़ा मुकाबले : जहीर खान

spot_img
spot_img

Mumbai :- भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान का मानना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मुकाबले बहुत कड़े और फैसले गेंदबाजों के प्रदर्शन से होंगे। क्योंकि दोनों टीमों में दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज भी शामिल है।भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी तो है। पर ऑस्ट्रेलियाई टीम में मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस भी मौजूद हैं। क्रिकेट सीरीज में तीन वनडे, तीन टी 20 और चार टेस्ट मैच शामिल हैं। दौरा 27 नवंबर को वनडे सीरीज के साथ शुरू होगा।


जहीर खान का कहा है कि ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर हमेशा अच्छा उछाल और तेजी रहती है। इसलिए मुझे लगता है कि गेंदबाज ही वनडे, टी20 और टेस्ट सीरीज का फैसला करेंगे।

जहीर खान के अनुसार इस सीरीज में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की मौजूदगी से ऑस्ट्रेलिया भारत के सामने कड़ी चुनौती खड़ी करेगा। भारत ने पिछली बार ऑस्ट्रेलिया को उसकी सरजमीं पर 2-1 से हराया था तब वॉर्नर और स्मिथ टीम में मौजूद नहीं थे, क्योंकि दोनों खिलाड़ी गेंद से छेड़छाड़ प्रकरण में एक साल के लिए प्रतिबंधित थे।

- Advertisement -

Latest News

देश

दिल्ली

बॉलीवुड

बिज़नेस

हेल्थ

ज्योतिष

खेल