spot_img
HomeBreakingजालंधर के चारों विधायकों की ग़ैर हाज़िरी में, मनोज़ अरोड़ा ने संभाली...

जालंधर के चारों विधायकों की ग़ैर हाज़िरी में, मनोज़ अरोड़ा ने संभाली जिला प्लानिंग बोर्ड चेयरमैन की कुर्सी।

spot_img
spot_img

सीनियर  कांग्रेसी नेता मनोज अरोड़ा ने शनिवार को जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स स्थित दफ्तर में जिला प्लानिंग बोर्ड जालंधर के चेयरमैन की कुर्सी संभाल ली है। पदभार ग्रहण करते वक्त जालंधर के पार्लियामेंट मेंबर चौधरी संतोख सिंह सहित कई सीनियर कांग्रेसी नेता मौजूद थे। लेकिन समारोह में जालंधर शहर के चारों विधायक ग़ैर हाजिर रहे। बता दें कि समारोह में पूर्व मंत्री मोहिंदर सिंह केपी का काफ़ी दबदबा रहा। सूत्रो अनुसार मोहिंदर सिंह केपी बहुत जल्द शहर की राजनीति में सक्रिय होने वाले है। अरोड़ा व केपी समर्थकों मनोज अरोड़ा का जोरदार स्वागत किया।

दिलचस्प  बात यह है कि राज्य में कैप्टन अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली सरकार बनने के बाद जालंधर के जिला प्लानिंग बोर्ड के चेयरमैन की कुर्सी पौने चार साल खाली रही। पिछले चेयरमैन गुरचरण सिंह चन्नी रहे, जिनका कार्यकाल मार्च 2017 में खत्म हुआ था। अगले साल विधानसभा और इसी साल नगर काउंसिलों के चुनाव होने हैं, ऐसे में पंजाब सरकार की देरी से की गई इस नियुक्ति का कितना फायदा मिलेगा, इसको लेकर भी राजनीतिक तौर पर पार्टी की चिंता बढ़ी हुई है।

- Advertisement -

Latest News

देश

दिल्ली

बॉलीवुड

बिज़नेस

हेल्थ

ज्योतिष

खेल