जम्मू-कटड़ा स्थित माता वैष्णो देवी के दरबार के नज़दीक मंगलवार को भयंकर आग लग गई। कालिका भवन के पास काउंटर नंबर दो के नजदीक आग ने तांडव मचा दिया। आग पर काबू पाने के लिए बड़े पैमाने पर बचाव कार्य चलाया जा रहा है। बता दें कि जहां आग लगी उस स्थान से माता वैष्णो देवी की प्राकृतिक गुफा तकरीबन सौ मीटर दूर है। आग की लपटें भैरो घाटी तक दिखाई दी जा रही है। सूत्रो अनुसार आग पर करीब 80 परसेंट काबू पाया जा चुका है। इस अग्निकांड में कितना नुकसान हुआ है, इस बारे में अभी कोई सूचना नहीं मिल पाई है। श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने अभी तक कोई बयान नहीं दिया है। बचाव कार्य जारी है। आग लगने का मुख्य क्या कारण है यह बताना अभी मुश्किल है।