spot_img
HomeBreakingविधायक बेरी :- 25 करोड़ से करवाए जा रहे विकास कार्य।

विधायक बेरी :- 25 करोड़ से करवाए जा रहे विकास कार्य।

spot_img
spot_img

Jalandhar (Rohit khanna) सेंट्रल हलके के विधायक राजिदर बेरी ने शुक्रवार को गर्म तेवरों के साथ पीडब्ल्यूडी के अफसर से मीटिग कर हलके में चल रहे विकास कार्यों में तेजी लाने की बात कही, और साथ ही काम न करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ सख्त  कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए है। उन्होंने बताया कि सरकार की तरफ से सेंट्रल हलके के लिए 25 करोड़ की ग्रांट जारी की गई है जिसमें 18 करोड़ रुपये के काम पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से किए जा रहे हैं। इन कामों में गलियों बनाने का काम, पार्कों के सुंदरीकरण का काम, चौगिट्टी स्कूल की बिल्डिंग बनाने का काम भी पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से किए जा रहे हैं। एक्सईएन भगविदर सिंह तुली ने कहा कि ग्रांट से लगभग 75 फीसद काम शुरू करवा दिए गए हैं व बाकी रहते काम भी जल्द शुरू करवा दिए जाएंगे। इस मौके पर एक्सईएन भगविदर सिंह तुली, एसडीओ विशाल जंगराल भी मौजूद थे।

- Advertisement -

Latest News

देश

दिल्ली

बॉलीवुड

बिज़नेस

हेल्थ

ज्योतिष

खेल