जालंधर 19 अक्तूबर : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी द्वारा 2 किलोवाट से कम वाले बिजली उपभोक्ताओं के बिजली के बकाया बिलों को माफ़ किए जाने की घोषणा के बाद, जालंधर वेेस्ट से विधायक सुशील रिंकू दुआरा इस घोषणा पर तुरंत अमल करते हुए, आज बाबू जगजीवन राम चौंक जालंधर (बस्ती दानिशमंंदा) में एक विशेष कैंप लगाकर आम लोगों के फार्म भरे गए। विधायक सुशील रिंकू ने बिजली विभाग के एक्सईएन तथा जालंधर वेस्ट के पार्षदों के साथ मिलकर लोगों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के इस फैसले से पंजाब के लगभग 53 लाख परिवारों को इसका लाभ मिलेगा।
विधायक सुशील रिंकू ने कहा है कि मुख्यमंत्री के इस फैसले से पंजाब सरकार को लगभग 1200 करोड़ रुपए बिजली विभाग को अदा करने पड़ेंगे। परंतु हमारे माननीय मुख्यमंत्री साहिब द्वारा यह फैसला पंजाब के लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए लिए लिया गया है। विधायक अनुसार पंजाब में 55 हजार से लेकर 1 लाख तक कनेक्शन ऐसे हैं जिनको बिजली विभाग द्वारा बिजली बिलों का भुगतान ना करने के कारण काट दिया गया था उनको बिना किसी खर्चे के जोड़ने के आदेश भी मुख्यमंत्री द्वारा जारी किए गए हैं।
इस अवसर पर विधायक सुशील रिंकू के साथ डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी, एक्सियन दविंदर पाल, एसडीओ दविंदर सिंह, जेई वनीत, जेई गुरजीत, जेई हरजीत, पार्षद लखबीर बाजवा, पार्षद बचन लाल, पार्षद तरसेम लखोत्रा, पार्षद सुच्चा सिंह, पार्षद पति एडवोकेट संदीप कुमार वर्मा, पार्षद पति कुलदीप मिंटू, पार्षद पति हरजिंदर लाडा, पार्षद पति बलबीर अंगूराल, युवा कांग्रेसी नेता अनमोल ग्रोवर, शेर सिंह शेरु, योगेश मल्होत्रा, तरसेम थापा, ओम प्रकाश भगत, मास्टर रत्न लाल, सेक्रेटरी विजय कुमार जोगिंदर पाल बब्बी, कुलभूषण, राहुल बाजवा ,स: हरभजन सिंह,राम लुभाया, अजय बब्बल, विनय भगत (बंटी) एवं बड़ी संख्या में इलाका निवासी उपस्थित थे।