जालंधर :- पंजाब के बदलते सिआसी माहोल में, अभी कुछ दिन पहले ही शिरोमणि अकाली दल बादल और बहुजन समाज पार्टी में गठबंधन हुआ है। गठबंधन में बसपा को पंजाब की 117 विधानसभा सीटों में से 20 विधानसभा सीटें मिली हैं, उन्ही 20 सीटों में से एक सीट वेस्ट विधानसभा जालंधर की है। बसपा इस बार वेस्ट विधानसभा जालंधर से एक प्रभावशाली उम्मीदवार की तलाश में चल रही है।
बता दे कि वेस्ट विधानसभा जालंधर आरक्षित सीट होने के कारण बसपा दलित उम्मीदवार की तलाश में हैं। सूत्रो अनुसार बसपा इस सीट से रविदासीया समाज से संबन्धित उम्मीदवार तलाश रही है। हालांकि सूत्रो अनुसार पार्टी में यह भी चर्चा चल रही है कि बसपा इस सीट पर बहुगिनती कबीरपंथी भगत बिरादरी को भी निराश नही करना चाहतीं, लेकिन कबीरपंथी भगत बिरादरी से अभी तक कोई टिकट का चाहवान वयक्ति सामने आया ही नही। लेकिन फिर भी बसपा की यह सोच है कि यदि कोई कबीरपंथी भगत बिरादरी से टिकट का चाहवान प्रभावशाली वयक्ति सामने आता है तों पार्टी उस वयक्ति पर विचार आवश्य करेेंगी, कयोंकि इस विधानसभा सीट पर कबीरपंथी भगत बिरादरी कीं वोट सबसे अधिक लगभग 35 हज़ार के करीब है।