जालंधर (Akshay Soni) जालंधर में कोरोना वायरस के बढते संकरण के साथ जालंधर के हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। जिला प्रसासन की लाख कोशिशों के बावजूद शनिवार को रिकॉर्डतोड़ 576 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ मिलने से शहर में हाहाकार हो गईं। जिले में अब कन्फर्म मरीजों का आंकड़ा 39 हजार को पार कर 39,409 पहुंच गया है। वहीं, मरने वालों की गिनती अब 1045 तक पहुंच गई है। जिले में अब एक्टिव केसों की गिनती बढ़कर 3682 हो चुकी है। वहीं, 2,735 संदिग्ध मरीज ऐसे हैं, जिनकी कोरोना रिपोर्ट आनें का इंतजार किया जा रहा है। लगातार फैलते कोरोना संक्रमण की वजह से अब अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़नी शुरू हो गई है। जिले में इस वक्त 400 मरीज अस्पताल में भर्ती हो चुके हैं। जिन्हें ऑक्सीजन या वेंटीलेटर के सपोर्ट पर रखा गया है। इनमें सबसे ज्यादा 72 सिविल अस्पताल व 14 मिलिट्री अस्पताल में हैं जबकि बाकी प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं। 2652 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज करा रहे हैं।