spot_img
HomeBreakingशपथ समारोह में एक लाख के करीब लोगों के आने की संभावना

शपथ समारोह में एक लाख के करीब लोगों के आने की संभावना

spot_img
spot_img

राकेश बौबी✓16 मार्च दिन बुधवार को  पंजाब के न्ए मुख्यमंत्री बनने जा रहे, भगवंत मान शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पैतृक गांव में शपथ लेंगे। उस दिन भगवंत मान अकेले ही शपथ लें रहें है। बाकी मंत्रीमंडल का शपथ समारोह बाद में होगा। शपथ ग्रहण समारोह को लेकर दिन-रात तैयारीयां चल रही है। शपथ ग्रहण समारोह की सारी तैयारीयां डिप्टी कमिश्नर नवांशहर के दिशा-निर्देशों पर चल रही है। बंगा और नवांशहर नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी सेनेटरी इंस्पेक्टर और सफाई कर्मचारी सफाई व्यवस्था करने तथा म्यूजियम स्थल को चमकाने में जुटे हैं। तहसील प्रशासन टेंट कुर्सियां तथा अन्य जरूरत का सामान जुटाने में लगा हुआ है। सेहत विभाग भी चौकस है। शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के स्मारक, घर, पार्क और म्यूजियम स्थल पर रंग रोगन भी किया जा रहा है। समारोह में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए चाय-पानी और खाने-पीने का प्रबंध भी हो रहा है।

समारोह में एक लाख लोगों के  शामिल होने की संभावना है। सूत्रों का कहना है कि यह संख्या इससे ज्यादा भी हो सकती है। इस कारण प्रशासन अतिरिक्त तैयारियों में भी जुटा है। 40 एकड़ में पंडाल बनाया जा रहा है। समारोह में कम से कम दो से तीन करोड़ रुपए खर्च होने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि भगवंत मान अभी संगरूर लोकसभा सीट से सांसद हैं। अब वह विधायक भी चुने गए हैं और आम आदमी पार्टी विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद अब सीएम पद की शपथ लेंगे। ऐसे में मान  सोमवार को संसद सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे।

- Advertisement -

Latest News

देश

दिल्ली

बॉलीवुड

बिज़नेस

हेल्थ

ज्योतिष

खेल