चंडीगढ़ :- आज शिरोमणि अकाली दल बादल और बहुजन समाज पार्टी में चुनावी गठबंधन हो गया है। इस मौके अकाली दल प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने ऐलान किया कि आने वाले 2022 विधानसभा चुनावों में शिरोमणि अकाली दल और बसपा पार्टी एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी। सुखबीर बादल ने आज चंडीगढ़ में एक बड़े समागम में वरिष्ठ बसपा के नेता व राज्यसभा मेंबर सतीश मिश्रा को फूलों का गुलदस्ता और सिरोपा देकर उनका स्वागत किया और कहा कि दोनों पार्टियों की सोच एक जैसी है। इसलिए दोनों पार्टियां साथ हुई है। उन्होनें कहा कि मायावती जी का दोनों पार्टियों के एक साथ आने के पीछे बहुत बड़ा योगदान है।
बहुजन समाज पार्टी पंजाब में सिर्फ 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और बाकी 97 सीटों पर शिरोमणि अकाली दल बादल स्वंय चुनाव लड़ेगा। सुखबीर बादल ने कहा कि बसपा जालंधर वेस्ट- नॉर्थ, करतारपुर, फगवाड़ा, होशियारपुर(शहरी), टांडा, दसूहा, चमकौर साहिब, आनंदपुर साहिब, मोहाली, मेहल कलां, बस्सी पठाना, नवांशहर, लुधियाना नॉर्थ, पठानकोट, भोआ, सुजानपुर, अमृतसर उत्तरी एवं केंद्रीय और पायल विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ेगी। इसी के साथ बसपा दोआबा में 8 सीटों, माझा में 5 और मालवा में 7 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। सीटों को लेकर छोटा- मोटा फेरबदल होने की अभी और भी संभावना जताई जा रही है।