चंडीगढ :- लोकसभा हल्का लुधियाना से कांग्रेस पार्टी के सांसद रवनीत बिट्टू खिलाफ़ पर्चा दर्ज करने को लेकर आज शिरोमणी अकाली दल ने पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग से मुलाकात कर क़ानूनी कार्यवाही करने की माँग की है। दलितों के खिलाफ जातिवादी टिप्पणी करने और राज्य में अनुसूचित जाति समुदाय की भावनाओं को आहत करने के लिए मामला दर्ज करने का अनुरोध किया गया है
शिरोमणी अकाली दल का एक प्रतिनिधिमंडल जिसमें आदमपुर विधानसभा के विधायक पवन टीनू, बंगा विधानसभा के विधायक डाॅ. सुखविंदर सुक्खी, फिल्लौर विधानसभा के बलदेव खैहरा ने एससी आयोग के चेयरपर्सन तेजिंदर कौर तथा अन्य सदस्यों को मिलें और रवनीत बिटटू की वायरल एक वीडियों के बारे में बताया, जिसमें उन्होने अनुसूचित भाईचारे के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की। प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि राज्य में दंगा भड़कने से रोकने के लिए आयोग तुरंत इस मुददे पर कार्रवाई करे।
अकाली दल बादल के प्रतिनिधिमंडल का कहना हैं कि हमें उम्मीद है कि आयोग दलित समुदाय के हित में काम करेगा और कांग्रेस सरकार से प्रभावित न होकर सांसद रवनीत बिट्टू को क्लीन चिट नही देगा।
बता दे कि सांसद रवनीत बिट्टू ने कहा था कि अकाली खुद को पंथक पार्टी कहती है लेकिन पंजाब की पवित्र धरती श्री आनंदपुर साहिब की सीट बसपा को दे दी। साहिबजादों की धरती चमकौर साहिब की सीट भी बसपा को दे दी। पवित्र सीटें बसपा को दे दी।