Jalandhar :- भारतीय जनता पार्टी पंजाब के वरिष्ठ नेता एवं जालंधर नोर्थ से दो बार विधायक रहे केडी भंडारी के अनुसार पंजाब में कोरोना वायरस (महामारी) के चलते प्राइवेट अस्पतालों में आम जनता सरेआम लूट का शिकार हो रही है। जिसका मुख्य कारण है पंजाब में कांग्रेस सरकार की ग़लत नीतियां। पंजाब के सरकारी अस्पतालों में डाक्टर, स्टाफ, आक्सीजन और वेंटिलेटर मशीन (बेड) की कमी होने के कारण आम जनता का प्राइवेट अस्पतालों में जाना उनकी मजबूरी बनता जा रहा है। ऐसी स्थिति में प्राइवेट अस्पतालों में आम जनता से करोना के नाम पर रुपये पैसे की लूट मची हुई है। ऐसी स्थिति में गरीब आदमी और आम जनता परेशान है कि हम जाएं तो कहां जाएं।
पूर्व विधायक केडी भंडारी के अनुसार अब तो कुछ अस्पतालों ने आयुष्मान कार्ड पर इलाज करने से साफ़ मना कर दिया है। अभी कुछ दिन पहले ही डिप्टी कमिश्नर जालंधर के आफिस में एक आदमी ने धरना लगाकर रोष प्रदर्शन किया था कि मेरी बीवी के दोनों गुर्द खराब है लेकिन कोई भी डाक्टर आयुष्मान कार्ड पर मेेरी बीवी का इलाज नही कर रहा। पंजाब में कांग्रेस पार्टी की सरकार लगभग 5 साल का समय पुरा करने के करीब पहुंच चुकी है। लेकिन पंजाब में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने जनता के लिए कुछ भी राहत कार्य नही किया। ना युवाओं को घर-घर नोकरी, ना ही पंजाब नशा मुक्त हुआ। ना ही स्कूल-कालेजों में युवाओं को मोबाईल फोन मिले, और ना ही विधवाओं और बुजुर्गो को 2500 रुपये महीना पैन्शन मिलीं। नीले कार्ड धारकों को हर महीने घर-घर दो किलो देसी घी और चाय पती तो जैसे कांग्रेस पार्टी की कैप्टन सरकार भुल ही गई।