spot_img
HomeBreakingसर्दियों में धूप से दोस्ती (God Gift) कितनी फायदेमंद ?

सर्दियों में धूप से दोस्ती (God Gift) कितनी फायदेमंद ?

spot_img
spot_img

सर्दी के मौसम में नवंबर का महीना शुरुआत हो चुकी है। इस मौसम में ज्यादातर लोग धूप (sun bath in winters) से दोस्ती करना पसंद करते हैं, क्योंकि धूप सेंकने से केवल विटामिन डी (Vitamin-D) ही नहीं मिलता, बल्कि इससे सेहत को कई और भी फायदे होते होते हैं।

आइए जानते हैं कि सर्दी में धूप सेंकना सेहत के लिए फायदेमंद है ?
● विटामिन-डी :- यह तो सभी जानते हैं कि धूप सेंकने से शरीर को भरपूर मात्रा में विटामिन डी मिलता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करता है। इसके साथ ही धूप सेंकने से जोड़ों का दर्द और सर्दी से होने वाले बदन दर्द से भी राहत मिलती हैं।

● अच्छी नींद :- धूप सेंकने से हमारे शरीर में मेलाटोनिन हार्मोन पैदा होता है। इस हार्मोन के होने से अच्छी और सुकून की नींद आती है. साथ ही इससे मानसिक तनाव भी कम होता है।

● वज़न घटाने में मददगार :- धूप में बेठने से शरीर में कोलेस्ट्रोल घटने लगता है, जो वजन कम करने में मददगार साबित होता है।

● फंगल इंफेक्शन :- अगर शरीर में किसी तरह का फंगल इंफेक्शन हो जाए तो धूप में जरूर बैठें, क्योंकि धूप में बैठने से बैक्टीरियल इंफेक्शन खत्म हो जाता है। इसलिए धूप स्किन की समस्याओं से राहत दिलानें में बहुत ही कारगार साबित होती है।

● गंभीर रोगों का इलाज :- सूरज की किरणें पीलिया जैसी गंभीर बीमारी को ठीक करने की क्षमता रखती हैं। इसलिए पीलिया के मरीजों को धूप में जरूर बैठना चाहिए।

- Advertisement -

Latest News

देश

दिल्ली

बॉलीवुड

बिज़नेस

हेल्थ

ज्योतिष

खेल