Jalandhar शहर के पटेल चौक स्थित साईं दास स्कूल में वीरवार देर रात बहुत बड़ा हंगामा हुआ था। दरअसल, स्कूल के प्रिंसिपल नरेश कुमार शर्मा को एक महिला के साथ कुछ लोगों ने काबू कर खूब मारपीट की थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभालते हुए, प्रिंसिपल और महिला को पुलिस थाने ले गईं थी। हालांकि पुलिस थाने में प्रिंसिपल और महिला ने बयान दिया था कि ऊपर लगे सभी आरोपों को झूठे और बेबुुनियाद है।
जालंधर प्रशासन ने स्कूल प्रिंसिपल नरेश शर्मा के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने शिक्षा जैसे उच्च विभाग को बदनाम करने वाले प्रिंसिपल को नौकरी से सस्पेंड कर दिया है। वहीं अब उनकी जगह राकेश शर्मा को स्कूल का प्रिंसिपल लगाया गया है।